Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Bandhkam Kamgar Yojana 2023 बांधकाम कामगार योजना, mahabocw.in online registration

Bandhkam Kamgar Yojana 2023: महाराष्ट्र सरकार राज्य के निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल द्वारा एक योजना शुरू की गयी है. इस योजना का नाम महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना है. इस स्कीम के तहत महाराष्ट्र सरकार निर्माण श्रमिकों को 2000/- रूपए से 5000/- रूपए की तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. यदि आप एक निर्माण श्रमिक हैं एवं पिछले 12 महीनों में आपने 90 दिन एक मजदूर के रूप में कार्य किया है तो आप Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा. आप महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट mahabocw.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको इस बांधकाम कामगार योजना से जुडी आवश्यक जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आदि प्रदान कर रहें हैं, इसलिए आप लेख पर अंत तक बने रहें.

Bandhkam Kamgar Yojana

Bandhkam Kamgar Yojana 2023

बांधकाम कामगार योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे निर्माण श्रमिक जो कोरोनाकाल के दौरान बेरोजगार हो गए हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को 2000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. योजना में ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टल 18 अप्रैल 2020 को लांच किया गया है. कोरोना महामारी (Covid-19) लॉकडाउन से प्रभावित लगभग 12 लाख निर्माण श्रमिक इस योजना का लाभ उठा पायेंगे. Bandhkam Kamgar Yojana के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता से श्रमिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana: Overview

योजना का नामबांधकाम कामगार योजना
सम्बंधित विभागमहाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल
योजना कब शुरू की गयी18 अप्रैल 2020
योजना का उद्देश्यमहाराष्ट्र में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहयता प्रदान करना
लाभार्थीमहाराष्ट्र राज्य के निर्माण श्रमिक
योजना में आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आवेदन शुल्क25/- रूपए
योजना की श्रेणीसरकारी योजना
ऑफिसियल वेबसाइटmahabocw.in
हेल्पलाइन नंबर(022) 2657-2631 & 1800-8892-816

बांधकाम कामगार योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र सरकार द्वारा Bandhkam Kamgar Yojana को आरम्भ करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे श्रमिक जो कोरोना काल के दौरान बेरोजगार हो गए हैं उन्हें आर्थिक संबल के रूप में सहायता राशि प्रदान करना है. इस स्कीम के अंतर्गत श्रमिकों को 2000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ताकि वह अच्छे से अपना गुजर बसर कर सके एवं परिवार का पालन पोषण कर सके.

Bandhkam Kamgar Yojana Benefits (लाभ एवं विशेषताएं)

  • बांधकाम कामगार योजना को महाराष्ट्र इमारत व इतर बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल द्वारा संचालित किया जा रहा है.
  • इस स्कीम के अंतर्गत श्रमिकों को 2000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है.
  • कोरोना काल में अपने रोजगार से वंचित हुए श्रमिकों को यह सहायता दी जायेगी.
  • Bandhkam Kamgar Yojana के तहत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी श्रमिकों के बैंक खाते में जमा की जायेगी.
  • इस स्कीम में आवेदन करने के लिए लाभार्थी श्रमिक के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना आवश्यक है.
  • योजना के तहत दिए जाने वाले आर्थिक प्रोत्साहन से श्रमिकों को आर्थिक संबल मिलेगा, एवं उनके जीवनस्तर में सुधार होगा.
  • महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना में ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट mahabocw.in पर जाकर किया जा सकता है.

महाराष्ट्र सरकार की अन्य लाभकारी योजनायें

बांधकाम कामगार योजना के लिए पात्रता मानदंड

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक मजदूर होना चाहिए.
  • आवेदक श्रमिक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिय.
  • आवेदक श्रमिक का पिछले 12 महीनों में 90 दिनों तक कार्य किया हुआ होना चाहिए.

Bandhkam Kamgar Yojana Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

बांधकाम कामगार योजना महाराष्ट्र का लाभ प्राप्त करने के लिए श्रमिकों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मजदूरी कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • स्व-घोषणा प्रमाण-पत्र आदि

Bandhkam Kamgar Kalyan Yojana List

निम्नलिखित कार्य क्षेत्रों के श्रमिक महाराष्ट्र बांधकाम कामगार कल्याण योजना में आवेदन कर सकते हैं.

क्रम संख्याश्रमिकों के कार्य क्षेत्र
1आपदा , बाढ़ , तूफ़ान में पानी की निकासी का कार्य करने वाले श्रमिक
2रेलवे , ट्रामवेज़ ,एयरफील्ड्स तथा सिंचाई का कार्य करने वाले श्रमिक
3Drainage , तटबंध और नेविगेशन का काम करने वाले श्रमिक
4विघुत उत्पादन एवं वितरण , वायरिंग , मरम्मत का कार्य करने वाले श्रमिक
5वायरलेस , रेडियो स्टेशन , दूरदर्शन केंद्र ,दूरभाष और
टेलीग्राफ और विदेशी संचार में काम करने वाले श्रमिक
6पाइपलाइनों के निर्माण और बिछाने का काम तथा ट्रांसमिशन टावर्स और अन्य टावरों को लगाने का काम करने वाले श्रमिक
7सुरक्षा दरवाजे ,लिफ्ट आदि से संबंधित उपकरणों का निर्माण करने वाले मजदूर
8पेंट , वार्निश , और बढ़ईगिरी तथा लकड़ी , फर्नीचर का काम करने वाले मजदूर
9ईंट की भट्टियों या कारखानों में काम करने वाले श्रमिक
10रोटरी , फव्वारे , सार्वजनिक पार्क , फुटपाथ आदि का कार्य करने वाले मजदूर
11कांच काटने , प्लास्टर बनाने , कांच लगाने का काम करने वाले श्रमिक
12घर के अंदरूनी सजावट और इंटीरियर का काम करने वाले मजदूर
13धातु के ग्रिल , खिड़की ,दरवाजे के निर्माण काम को करने वाले मजदूर
14टाइल्स के काटने , निर्माण , लगाने का कार्य करने वाले मजदूर
15सौर पैनल और ऊर्जा-सुरक्षा उपकरणों का काम करने वाले श्रमिक
16AC और बिजली उपकरणों के निर्माण और मरम्मत का कार्य करने वाले मजदूर
17खेल के मैदान , स्विमिंग पूल , गोल्फ कोर्स आदि खेल से संबंधित उपकरणों का निर्माण एवं मरम्मत का काम करने वाले मजदूर
18पत्थर तोड़ने , काटने , सीमेंट कॉन्क्रीट सामग्री को तैयार करने वाले मजदूर
19आग बुझाने के उपकरणों के निर्माण एवं मरम्मत का कार्य करने वाले मजदूर
20नाली निर्माण , मरम्मत , सफाई का काम करने वाले मजदुर
21बाँध , सुरंग , नहर , जलाशयों , इमारत , सड़क , पुल आदि का निर्माण का कार्य करने वाले श्रमिक

Maharashtra Bandhkam Kamgar Yojana Online Apply 2023 (Workers Registration)

वह सभी श्रमिक जो महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको बांधकाम कामगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट mahabocw.in पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर आपको “Workers” मेनू के अंतर्गत “Workers Registration” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
bandhkam kamgar yojana online registration
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी एवं तीनों का विकल्पों का चयन करना होगा.
bandhkam kamgar yojana registration
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद “तुमची पात्रता तपासा / Check Your Eligibility” बटन पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगी इसमें आपको अपनी लोकेशन, आधार नंबर, एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके “Proceed to Form” पर क्लिक करना होगा.
maharashtra bandhkam kamgar online registration
  • अब आपके सामने Bandhkam Kamgar Yojana Online Form खुल जाएगा.
bandhkam kamgar yojana online form
  • इस फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, पते का विवरण, परिवार की जानकारी, बैंक डिटेल्स, एम्प्लायर डिटेल्स, एवं 90 दिनों के कार्य का विवरण दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म पूरा भर जाने के बाद अंत में घोषणा के विकल्प को टिक करके “Save” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना में सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जायेगा.

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

  • यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड एवन प्रिंट करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म आप महाराष्ट्र कल्याण श्रमिक बोर्ड शाखा से भी प्राप्त कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेने के बाद फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरें.
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें.
  • अब पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को महाराष्ट्र कल्याण श्रमिक बोर्ड शाखा में जाकर जमा करा दें.
  • अब अधिकारी द्वारा फॉर्म में भरी जानकारी एवं दस्तावेजों की जाँच की जायेगी.
  • आवेदन फॉर्म सही होने पर आपका आवेदन फॉर्म जमा कर लिया जाएगा.
  • इस प्रकार बांधकाम कामगार योजना में आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

Bandhkam Kamgar Yojana Application Form Download

फॉर्म से संबंधितडाउनलोड लिंक्स
बांधकाम कामगार योजना आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़यहाँ क्लिक करें
निर्माण श्रमिक पंजीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
निर्माण श्रमिक नवीनीकरण फॉर्मयहां क्लिक करें
वर्ष में 90 दिन या उससे अधिक काम करने वाले निर्माण श्रमिक के लिए ग्रामसेवक / नगर निगम / नगर परिषद से प्रमाण पत्रयहां क्लिक करें
वर्ष में 90 दिन या उससे अधिक काम करने वाले निर्माण श्रमिक के निर्माण ठेकेदार / ठेकेदार का प्रमाण पत्रयहां क्लिक करें
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए: आधार सहमति फॉर्मयहां क्लिक करें
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए: स्व-घोषणा पत्रयहां क्लिक करें

पोर्टल पर लॉग इन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम बांधकाम कामगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट mahabocw.in पर जाएँ.
  • अब होम पेज पर आपको “Login” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुलेगा.
bandhkam kamgar yojana login
  • इस पेज में आपको ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाओगे.

Bandhkam Kamgar Yojana Registered Workers List

  • सबसे पहले महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर आपको “Dashboard” मेनू में “Registered Workers” का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको जिला एवं तालुका का चयन करना होगा.
bandhkam kamgar yojana list
  • उसके बाद पंजीकृत श्रमिकों से सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी.

Bandhkam Kamgar Yojana: FAQs

महाराष्ट्र बांधकाम कामगार योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत निर्माण श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

Bandhkam Kamgar Yojana के अंतर्गत कितने रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

इस स्कीम के अंतर्गत 2000 रूपए से लेकर 5000 रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

बांधकाम कामगार योजना में आवेदन कैसे करें?

इस स्कीम में आवेदन करने की प्रक्रिया लेख में हमने ऊपर साझा की हुई है. अधिक जानकारी के लिए लेख को जरुर पढ़ें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: