UP Vridha Pension Yojana: उत्तरप्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना को शुरू किया गया है. यह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही है. राज्य सरकार का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए हर महीने 1,000 रूपए की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना है.
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में प्रदेश के कई लाखों वृद्धजनों को सहयोग किया जा रहा है. अब वृद्ध लोगों के खाते में पैसा आने लगा है. अगर आपने भी योजना के लिए आवेदन किया है तो जानिए इस महीने उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन कब आएगी.
Show Contents
जानिए इस महीने उत्तरप्रदेश वृद्धा पेंशन कब आएगी
यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना का नेतृत्व केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है. राज्य सरकार वृद्ध लोगों को सम्मान जनक जीवन जीने और भरण पोषण के लिए ये कदम उठा रही है.
वृद्धा पेंशन स्कीम में आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय व निराश्रित 60 वर्ष से अधिक के लोगों को सीधा लाभ दे रही है. इससे पहले योजना में 500 रूपए की धनराशि का लाभ दिया जा रहा था लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसे बढाकर 1000 रूपए कर दिया गया है.
UP Old Age Pension Yojana में 1000 रूपए की धनराशि सीधे बुजुर्ग लोगों के बैंक खाते में ट्रान्सफर की जा रही है. योजना में राज्य सरकार हर तीन महीने में 3000 रूपए की राशि भी उपलब्ध कराती है.
उत्तरप्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के गरीब व बेसहारा वृद्धजनों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. उन्हें अपने जीवन यापन के लिए किसी और के ऊपर निर्भर न रहना पड़े.
Old Age Pension UP में इतने रूपए की राशि की गई ट्रान्सफर
उत्तरप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना में सरकार 2023-24 में 42,10,186 वृद्ध लोगों को लाभ प्रदान कर चुकी है. सरकार ने पहली किश्त के रूप में 1240 करोड़ 13 लाख रूपए बैंक खातो में ट्रान्सफर किये है.
दूसरी किश्त के रूप में यह संख्या बढ़कर 47,25,400 हो गई जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा 1503 करोड़ 33 लाख रूपए वृद्धजनों के बैंक खाते में स्थानांतरित किये है.
अब वृद्धा पेंशन योजना में वृद्ध लोगों की संख्या बढ़कर करीब 55 लाख रूपए के आसा पास हो गई है जिसके लिए सरकार अब तक 2743 करोड़ 43 लाख रूपए खर्च कर चुकी है.
ये भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेश जिलेवार पेंशनर्स सूची देखे ऑनलाइन
पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म पीडीएफ 2023
इस महीने कब आएगी पेंशन राशि
वृद्ध पेंशन धारको के खाते में राज्य सरकार हर महीने पेंशन की राशि जमा करती है. अभी अक्टूबर महीने में पेंशन की राशि को ट्रान्सफर किया गया है. लोगों का मानना है कि उत्तरप्रदेश सरकार पेंशन राशि को बढाकर 1500 रूपए तक कर सकती है.
अब दिसम्बर महीने में पेंशन राशि को 10 से 15 तारीख के बीच वृद्धजनों के बैंक अकाउंट में जमा कर सकती है. यह राशि 1500 रूपए के रूप में भी वृद्ध लोगों को प्राप्त हो सकती है जिससे उन्हें और अधिक लाभ मिलने वाला है.
ये भी जरुर पढ़ें: