Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UPLMIS Labour Management Information System (LMIS), UPLIMS Login, Registration

UPLMIS: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के असंगठित श्रमिकों के लिए श्रम प्रबंधन सूचना प्रणाली (LMIS) पोर्टल को लांच किया है। LMIS UP पोर्टल श्रमिकों को पंजीकरण की सुविधा प्रदान करता है। इस पोर्टल का प्रबंधन श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा किया जाता है। इस पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए राज्य के श्रमिकों को UPBOCW पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आज इस लेख में हम आपको uplims login, uplims registration, uplmis.in status, uplmis renewal आदि से सम्बंधित जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए UP LMIS पोर्टल से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें।

uplmis

UPLMIS 2023 – UP Labour Management Information System

मजदुर वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए राज्य सरकार की और से कई प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए श्रमिकों का डेटाबेस सरकार के पास मौजूद हो इसके लिए राज्य सरकार ने UPLMIS पोर्टल को शुरू किया है। UP LMIS पोर्टल का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक उठा सकते हैं। श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राज्य के श्रमिक uplims login करके श्रमिको के लिए शुरू की गयी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। यह पोर्टल राज्य के श्रमिकों के लिए लाभकारी पोर्टल है।

UPLMIS Full Form क्या है?

UPLMIS की फुल फॉर्म “Uttar Pradesh Labour Management Information System” है, जिसे हिंदी में “उत्तर प्रदेश श्रम प्रबंधन सूचना प्रणाली” कहते है।

UPLMIS Labour Registration Key Highlights

पोर्टल का नाम Uttar Pradesh Labour Management Information System (UPLMIS)
राज्य उत्तर प्रदेश
सम्बंधित विभाग श्रम विभाग
उद्देश्य असंगठित श्रमिको को सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के असंगठित श्रमिक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.uplmis.in/

लेबर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा UPLMIS पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों की सहायता करना है। इस पोर्टल पर पंजीकृत सभी श्रमिकों का डेटाबेस सरकार के पास उपलब्ध होगा जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में आसानी होगी। पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को लेबर कार्ड प्रदान किया जाता है जिससे श्रमिकों को आसानी से योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

E Shram Card Registration: ई श्रम कार्ड (UAN Card) के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

UPLMIS Labour Card Registration के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक ने श्रमिक के रूप में कम से कम 90 दिन काम किया हुआ होना चाहिए।

UP LMIS Registration के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ
  • नियोजन सर्टिफिकेट अथवा स्वघोषणा पत्र

UPLMIS Registration | UPLMIS Labour Registration कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको UPBOCW की आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “श्रमिक पंजीयन का आवेदन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको आधार कार्ड संख्या, मंडल, जनपद एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके “आवेदन / संशोधन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वह ओटीपी निर्धारित बॉक्स में दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद uplims registration form खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारियाँ दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक https //uplmis.in registration कर सकते हैं।

UPLIMS Login कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको UPLMIS की ऑफिसियल वेबसाइट uplmis.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको uplmis login page दिखाई देगा।
uplmis login
  • यहाँ पर आपको यूजर आईडी, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप UP LMIS Login कर सकते हो।

UPLMIS CSC Login कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको UPLMIS की आधिकारिक वेबसाइट uplmis.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “CSC Login” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा।
uplmis csc login
  • यहाँ पर आपको यूज़रनेम, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Sign In” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर लॉग इन हो जाओगे।

LMIS Budget login कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको UPLMIS की आधिकारिक वेबसाइट uplmis.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “बजट लॉगिन करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
uplmis budget login
  • इस पेज में आपको यूज़र नेम, पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप LMIS UP Budget Login कर सकते हो।

UPLMIS Helpline Number

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए आप बोर्ड द्वारा हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हो:-

  • उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
  • 2 तल, ए एंड डी ब्लॉक, किसान मंडी
  • भवन, विभूति खंड, गोमती नगर
  • लखनऊ- 226010 (उत्तर प्रदेश), इंडिया
  • सम्पर्क करे : 0522-2723921 (UPBOCW),
  • तकनीकी सहायता के लिए व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करें : +91-9140876115
  • ई-मेल करे : [email protected] (UPBOCW)

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: