Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New Shramik Card Yojana List 2023-24 Download | श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें @ labour.gov.in

श्रमिक कार्ड लिस्ट 2023-24, New Shramik Card Yojana List Check, श्रमिक कार्ड स्टेटस चेक ऑनलाइन, मजदूरी कार्ड सूची 2024, Mazdur Card Status और Shrmik Card labour.gov.in List PDF.

प्रिय पाठकों, आप सभी का स्वागत करते है OnlineGyanPoint पर। आज इस लेख में आपको श्रमिक कार्ड योजना के बारे साथ ही मजदूरी कार्ड क्या है और इसे बनवाने हेतु ई श्रम कार्ड महत्वपुर्ण दस्तावेज, और लेबर कार्ड के फायदे, मजदूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण, श्रमिक कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक व लेबर कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया के बारें में संपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है। यदि आप Shramik card list 2023-24 देखना चाहते है तो निचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़े।

Majdur Card/ Labour Card/ Shramik Card Yojana क्‍या है?

हम आपको बता कि श्रमिक कार्ड 2023-24 (eShram Card) उन गरीब मजदूरों के लिए है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है और गरीबी रेखा के अंतर्गत अपना जीवन यापन कर रहे है. साथ ही जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है इसलिए सरकार उन मज़दूरों को विभिन्न योजनाओं द्वारा रोजगार उपलब्ध करती है. एक पहचान के तोर पर कार्ड जारी किया जाता है जिसे हम श्रमिक कार्ड, लेवर कार्ड या मजदूरी कार्ड के नाम से जानते है।

मजदूरी कार्ड बनवाने के बाद आप सरकार द्वारा कई सारे योजनाओं के लाभ आप ले सकते है। श्रमिक कार्ड योजना पुरे भारत में लागु की गई है, बता दे सभी राज्य में इसके नियम अलग-अलग है। इस Majdur card को बनवाने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते है।

Key Highlights of Shramik Card Yojana List 2023-24

योजना का नाम श्रमिक/ मजदूरी कार्ड योजना
विभाग श्रम और रोजगार मंत्रालय
उद्देश्य मजदूरों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर (श्रमिक)
आधिकारिक पोर्टलई श्रम पोर्टल
डाउनलोड श्रमिक कार्ड 2023-24 की नई लिस्टयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल https://labour.gov.in/

मजदूर श्रमिक कार्ड के फायदे / लाभ

जैसा की हमने ऊपर ही बताया है की मजदुर कार्ड केवल उन मजदूरों के लिए होता है जो गरीब है और गरीब रेखा से निचे जीवनयापन कर रहे है। इसके निम्न फायदे आपको निचे दिए है।

  • श्रमिक कार्ड धारियों को सबसे पहले इन सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
  • जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
  • पीएम श्रम योगी मानधन योजना
  • आम आदमी बीमा योजना
  • इंटर्नशिप योजना
  • शुभशक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  • सुलभ्य व आवास योजना
  • निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
  • प्रसुति सहायता योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • मजदूर श्रमिक कार्ड ( Majdur Shramik Card ) बनवाने से गरीब मजदूरों के बच्चो को सरकार की तरफ से पढ़ने के लिए छात्रवृति दी जाती है, ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। यह छात्रवृति पहली से एम ए तक दी जाती है।
  • इसका यह सबसे बड़ा यह भी फायदा है कि सरकार द्वारा लाभार्थियों को जिनके घर लड़की का जन्म होता है तो सरकार उनके खाते में 55000/- रूपये की सहायता राशि ट्रांसफर करवा दी जाती है।

मजदूर श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

यदि आप मजदूरी कार्ड हेतू आवेदन कर रहे है तो आपको इसके लिए पहले महत्वपुर्ण दस्तावेज का होना बहुत महत्वपुर्ण है। यहाँ निचे आप मजदूरी कार्ड में लगने वाले महत्वपुर्ण दस्तावेज के बारे में जान सकते है।

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड (Ration card)
  • परिवार का राशन कार्ड (Family Ration card)
  • भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड या फिर जो आपके राज्य में परिवार चलित हो (Bhamashah Card, Jan Aadhaar card)
  • एक फोटो पासपोर्ट साइज
  • श्रमिक कार्ड फार्म (majdur shramik card form/shramik card yojana/ )
  • ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र (90 दिन मजदूरी करने का का सबूत होना बहुत ज़रूरी है।

आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

मजदूर / लेबर / श्रमिक कार्ड हेतु पात्रता

  • भारत का मूल निवासी ही सरकार की इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • सिर्फ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ही इसका लाभ मिलेगा।
  • किसी भी परिवार के मुखिया को ही मजदूर कार्ड मिलेगा, वह महिला भी हो सकती है।

Majdur Shramik Card Yojana 2023-24 (New Update)

ऊपर दिए गए सभी जरुरी दस्तावजों को आप अपने लेवर कार्ड पंजीयन फॉर्म में संलग्न करें और श्रमिक विभाग ऑफिस में जमा करा दें। फॉर्म को सही-सही भरे ताकि आपका फॉर्म Pending में न रहे। इसके अलावा आप नजदीकी ई-मित्र पर जाकर भी इस कार्ड को बनवा सकते है।

आपको बता दूँ ये सभी दस्तावजों की फोटो कॉपी अपने फॉर्म में लगनी है और ध्यान रहें की आप कही पर काम कर रहे हो जैसे कि मजदूरी करना, पल्लेदारी करना, फैक्ट्री करना, या बेलदारी करना, इसके अलावा अन्य कोई काम कर रहे हो तो अपने ठेकेदार दे 90 दिन का कार्य शपथपत्र यानि कि आपने अपने ठेकेदार के पास 90 दिन से अधिक काम किया है उसका प्रमाण-पत्र बनवाना है।

उस प्रमाण-पत्र को अपने फॉर्म में लगाना है और श्रम विभाग कार्यालय या फिर नजदीकी ई-मित्र पर जाकर जमा करवाना है। (ध्यान रहें कि आप अपने फॉर्म को भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी जरूर निकलवा लें, और अपने 90 दिन का तक कार्य किया है उसका प्रमाण-पत्र की कॉपी अपने पास रख लें। ये शायद आपके भविष्य में काम आ सकती है।)

श्रमिक कार्ड लिस्ट 2023-24 | Download State Wise Shramik Card List labor.gov.in

आप हमारे साथ बनें रहें आपको निचे दिए गए बिन्दुओ को फॉलो करने की जरूरत है।

  • राजस्थान के लिए (Jan Suchana Portal)
  • मध्य प्रदेश के लिए (http://shramiksewa.mp.gov.in)
  • उत्तर प्रदेश के लिए (www.uplabour.gov.in)
  • बिहार के लिए (http://labour.bih.nic.in)
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने श्रमिक विभाग ( Labor Department ) की आधिकारिक वेबसाइट ओपन (open) हो जाएगी।
  • ओपन होने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जोकि निचे दी गई इमेज में देख सकते है।
majdur shramik card suchi
majdur shramik card suchi
  • इसमें आपको आपका जिला, पंचायत समिति, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत भरना है और खोजे विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने मजदूर श्रमिक कार्ड सूची (labour card list) ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना नाम खोजे और उस पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने मजदूरी कार्ड लिस्ट खुल आ जाएगी।
  • इसे आप श्रमिक कार्ड सूची डाउनलोड करें और प्रिंट प्राप्त करें।

जन आधार कार्ड डाउनलोड करें

श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें

यदि अपने मजदूर/ श्रमिक कार्ड लिस्‍ट अपना नाम जुड़वाया है तो आप ऑनलाइन खुद अपना पंजीयन की स्थिति आसानी से देखे सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए बिन्दुओ है –

  • श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट labour.gov.in पर जाकर state wise record online देख सकते है.
  • यदि आप अपना श्रमिक/लेबर कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम पोर्टल पर जाकर “Shramik card status” पर क्लिक करें.
  • अब यहाँ आपको अपना नाम, रजिस्टर आईडी व मोबाइल नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपका लेबर कार्ड पंजीयन स्टेटस आ जायेगा|

श्रम सुविधा पोर्टल

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक एकीकृत वेब पोर्टल ‘श्रम सुविधा पोर्टल‘ विकसित किया है, जिसके तत्वावधान में चार प्रमुख संगठनों मुख्य श्रम आयुक्त कार्यालय (केंद्रीय); खान सुरक्षा महानिदेशालय; कर्मचारी भविष्य निधि संगठन; और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लिए कैटरिंग की व्यवस्था करना है.

श्रम सुविधा पोर्टल (Shram Suvidha Portal) की मुख्य विशेषताएं

  • ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने वाली इकाइयों को अद्वितीय श्रम पहचान संख्या (LIN) आवंटित करना।
  • उद्योग द्वारा स्व-प्रमाणित, सरल ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करना।
  • इकाइयाँ केवल अलग रिटर्न के बजाय एकल समेकित ऑनलाइन रिटर्न दाखिल करेंगी। 10 नियमों में संशोधन पहले ही किए जा चुके हैं।
  • जोखिम वाले मानदंडों के अनुसार कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी श्रम निरीक्षण योजना और श्रम निरीक्षकों द्वारा 72 घंटों के भीतर निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करना।

श्रम पहचान संख्या (Know Your Labor Identification Number) जानने की प्रक्रिया

  • लेबर आइडेंटिफिकेशन नंबर जानने के लिए सर्वप्रथम आपको Shram Suvidha Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
Shram Suvidha
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Know Your LIN” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
Know Your LIN
  • इस पेज में आपको “Identifier” या “Establishment Name” किसी एक ऑप्शन का चयन करना है.
  • चयन करने के बाद सम्बंधित विवरण दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

राज्य सरकार के श्रम विभाग

क्र.सं.वेबसाइट की लिंकविवरण
1labour.ap.gov.inआंध्र प्रदेश-श्रम विभाग
2arunachalpradesh.gov.inअरुणाचल प्रदेश-श्रम और रोजगार विभाग
3online.assam.gov.in/web/landempअसम- श्रम और रोजगार विभाग
4labour.bih.nic.inबिहार-श्रम विभाग
5cglabour.nic.inछत्तीसगढ़-श्रम विभाग
6goa.gov.in/departments/labour.htmlगोवा-श्रम विभाग
7labour.gujarat.gov.inगुजरात – श्रम और रोजगार विभाग
8hrylabour.gov.inहरियाणा-श्रम विभाग
9himachal.nic.in/employment/हिमाचल प्रदेश- श्रम और रोजगार विभाग
10jklabouremp.nic.inजम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश-श्रम और रोजगार विभाग
11niyojanprashikshan.nic.inझारखंड-श्रम और रोजगार
12labour.kar.nic.inकर्नाटक-श्रम विभाग
13http://www.lc.kerala.gov.in/केरल-श्रम आयोग
14labour.mp.gov.inमध्य प्रदेश-श्रम कल्याण बोर्ड
15mahakamgar.gov.in/MahLabourमहाराष्ट्र-श्रम विभाग
16manipur.gov.in/?page_id=1643मणिपुर-श्रम विभाग
17dectmeg.nic.inमेघालय- रोजगार विभाग और शिल्पकार प्रशिक्षण
18let.mizoram.gov.inमिजोरम- श्रम, रोजगार और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
19labourngl.nic.inनागालैंड- श्रम और रोजगार विभाग
20labdirodisha.gov.inउड़ीसा-श्रम निदेशालय
21pblabour.gov.inपंजाब- श्रम और रोजगार विभाग
22labour.rajasthan.gov.inराजस्थान-श्रम विभाग
23sikkimlabour-gos.orgसिक्किम- श्रम विभाग
24labour.tn.gov.inतमिलनाडु-श्रम विभाग
25labour.tripura.gov.inत्रिपुरा-श्रम निदेशालय
26labour.uk.gov.inउत्तराखंड-श्रम विभाग
27uplabour.gov.inउत्तर प्रदेश-श्रम विभाग
28wblwb.org/पश्चिम बंगाल-श्रम कल्याण बोर्ड
29labour.and.nic.inअंडमान और निकोबार
30chandigarh.gov.in/dept_labour.htmचंडीगढ़-लेबर विभाग
31dnh.nic.in/Departments/Labour.aspxदादर और नगर हवेली-श्रम विभाग
32diu.gov.in/labour.phpश्रम और रोजगार कार्यालय, दीव
33delhi.gov.in/wps/wcmश्रम विभाग-दिल्ली
34lakshadweep.nic.in/depts/employmentलक्षद्वीप-विभाग श्रम और रोजगार और प्रशिक्षण 
35labour.pondicherry.gov.inपांडिचेरी-श्रम विभाग

सारांश

इस तरह आप नई श्रमिक कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है आप घर बैठे अपने कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन आदि के माध्यम से भी मजदूरी कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर अपना नाम भी देख सकते है। इसी तरह हमारे साथ बने रहने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरुर करें।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: