देखिये Shramik Card Yojana List 2020, लेवर कार्ड योजना व मजदूरी कार्ड की पूरी श्रमिक कार्ड लिस्ट. इसके साथ ही Mazdur card yojna Status और Download Shrmik Card New List PDF, लेवर कार्ड
Shramik Card Yojana– प्रिय पाठको, आप सभी स्वागत करते है। आज इस लेख में आपको श्रमिक कार्ड योजना के बारे महत्वपुर्ण जानकारी देंगे साथ ही मजदूरी कार्ड (Majdur Card) क्या है और इसके महत्वपुर्ण दस्तावेज क्या है इसके बारे में भी जानकारी देंगे। और साथ ही आप लेबर कार्ड फायदे के बारे में भी जान सकते है। यदि आप इसके फायदे/लाभ जानना चाहते है तो निचे दिए गए बिंदुंओ को ध्यान से पढ़े।
Table of Contents
Majdur Card/Labour Card/Shramik Card Yojna क्या है?
हम आपको बता कि श्रमिक कार्ड 2020 (Shrmik Card) उन गरीब मजदूरों के लिए है जिनकी वार्षिक आय बहुत कम है और गरीब रेखा से जीवन यापन कर रहे है। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। इसलिए सरकार द्वारा उन मजदूरो को रोजगार उपलब्ध करता है और एक पहचान के तोर पर कार्ड जारी करता, जिसे हम श्रमिक कार्ड, लेवर कार्ड या फिर मजदूरी कार्ड कहते है।
श्रमिक कार्ड बनवाने के बाद आपको सरकार द्वारा कई सारे लाभ आप तक पहुंचने का काम करती है। मजदूरी कार्ड योजना पुरे भारत में लागु की गई है, बता दे सभी राज्य में इसके नियम अलग-अलग है। इस Majdur card को बनवाने से आपको कई सारे फायदे मिल सकते है।
आज ही लाभ उठाये- सरबत सेहत योजना के तहत मिलेंगे 5 लाख तक, जल्दी करें
मजदूर श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदे / लाभ
जैसा की हमने ऊपर ही बताया है की मजदुर कार्ड केवल उन मजदूरों के लिए होता है जो गरीब है और गरीब रेखा से निचे जीवनयापन कर रहे है। इसके निम्न फायदे आपको निचे दिए है।
- श्रमिक कार्डधारियों को सबसे पहले इन सुविधाओं का लाभ दिया जाता है।
- जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- निर्माण श्रमिक स्वास्थ्य व बीमा योजना
- शुभशक्ति योजना
- निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- सुलभ्य व आवास योजना
- निर्माण श्रमिकों के लिए गम्भार बीमारियों पर व्यय का पुनर्भरण योजना
- प्रसुति सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
- मजदूर श्रमिक कार्ड ( Majdur Shramik Card ) बनवाने से गरीब मजदूरों के बच्चो को सरकार की तरफ से पढ़ने के लिए छात्रवृति दी जाती है, ताकि बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। यह छात्रवृति पहली से एम ए तक दी जाती है।
- इसका यह सबसे बड़ा यह भी फायदा है कि सरकार द्वारा लाभार्थियों को जिनके घर लड़की का जन्म होता है तो सरकार उनके खाते में 55000/- रूपये की सहायता राशि ट्रांसफर करवा दी जाती है।
मजदूर श्रमिक कार्ड हेतु दस्तावेज
- यदि आप मजदूरी कार्ड (wage card yojana) के आवेदन कर रहे है तो आपको इसके लिए पहले महत्वपुर्ण दस्तावेज का होना बहुत महत्वपुर्ण है। यहाँ निचे आप मजदूरी कार्ड में लगने वाले महत्वपुर्ण दस्तावेज के बारे में जान सकते है।
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड (Ration card)
- परिवार का राशन कार्ड (Family Ration card)
- भामाशाह कार्ड, जन आधार कार्ड या फिर जो आपके राज्य में परिवार चलित हो (Bhamashah Card, Jan Aadhaar card)
- एक फोटो पासपोर्ट साइज
- श्रमिक कार्ड फार्म (majdur shramik card form/shramik card yojana/ )
- ठेकेदार द्वारा दिया गया शपथ-पत्र (90 दिन मजदूरी करने का का सबूत होना बहुत ज़रूरी है।
मजदूर / लेबर / श्रमिक कार्ड हेतु पात्रता
- भारत का मूल निवासी ही सरकार की इस योजना का लाभ ले सकता है।
- सिर्फ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को ही इसका लाभ मिलेगा।
- किसी भी परिवार के मुखिया को ही मजदूर कार्ड मिलेगा, वह महिला भी हो सकती है।
Majdur Shramik Card Yojana 2020 (New Update)
ऊपर दिए गए सभी जरुरी दस्तावजों को आप अपने फॉर्म में संलग्न करें और श्रमिक विभाग ऑफिस में जमा करा दें। फॉर्म को सही-सही भरे ताकि आपका फॉर्म Pending में न रहे। इसके अलावा आप नजदीकी ई-मित्र पर जाकर भी इस कार्ड को बनवा सकते है।
आपको बता दूँ ये सभी दस्तावजों की फोटो कॉपी अपने फॉर्म में लगनी है और ध्यान रहें की आप कही पर काम कर रहे हो जैसे कि मजदूरी करना, पल्लेदारी करना, फैक्ट्री करना, या बेलदारी करना, इसके अलावा अन्य कोई काम कर रहे हो तो अपने ठेकेदार दे 90 दिन का कार्य शपथपत्र यानि कि आपने अपने ठेकेदार के पास 90 दिन से अधिक काम किया है उसका प्रमाण-पत्र बनवाना है।
जरूर देखे- किसान सरकारी योजनाएं लिस्ट – All Govt Farmer Schemes 2020
उस प्रमाण-पत्र को अपने फॉर्म में लगाना है और श्रम विभाग कार्यालय या फिर नजदीकी ई-मित्र पर जाकर जमा करवाना है। (ध्यान रहें कि आप अपने फॉर्म को भरने के बाद उसकी फोटो कॉपी जरूर निकलवा लें, और अपने 90 दिन का तक कार्य किया है उसका प्रमाण-पत्र की कॉपी अपने पास रख लें। ये शायद आपके भविष्य में काम आ सकती है।)
श्रमिक कार्ड लिस्ट – Download Shramik Card List 2020 Step by Step
आप हमारे साथ बनें रहें आपको निचे दिए गए बिन्दुओ को फॉलो करने की जरूरत है।
- राजस्थान के लिए (https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/labour-main)
- मध्य प्रदेश के लिए (http://shramiksewa.mp.gov.in)
- उत्तर प्रदेश के लिए (www.uplabour.gov.in)
- बिहार के लिए (http://labour.bih.nic.in)
- क्लिक करने के बाद आपके सामने श्रमिक विभाग ( Labor Department ) की आधिकारिक वेबसाइट ओपन (open) हो जाएगी।
- ओपन होने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जोकि निचे दी गई इमेज में देख सकते है।
- इसमें आपको आपका जिला, पंचायत समिति, क्षेत्र का प्रकार, ग्राम पंचायत भरना है और खोजे विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने मजदूर श्रमिक कार्ड सूची (labour card list) ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना नाम खोजे और उस पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने मजदूरी कार्ड लिस्ट खुल आ जाएगी।
- इसे आप डाउनलोड करें और प्रिंट प्राप्त करें।
Shrmik/ Mazdur Card List में अपना नाम कैसे देखें
यदि अपने मजदूर/श्रमिक कार्ड लिस्ट अपना नाम जुड़वाया है तो आप ऑनलाइन खुद अपना पंजीयन की स्थिति आसानी से देखे सकते है इसके लिए आपको निचे दिए गए बिन्दुओ है –
- श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट labour.gov.in पर जाकर state wise record online देख सकते है.
- यदि आप अपना श्रमिक/लेबर कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते तो सबसे पहले आपको अपने राज्य के श्रम पोर्टल पर जाकर “labor card status” पर क्लिक करें.
- अब यहाँ आपको अपना नाम, रजिस्टर आईडी व मोबाइल नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने आपका लेबर कार्ड पंजीयन स्टेटस आ जायेगा|
सारांश
इस तरह आप श्रमिक कार्ड नयी लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है आप (new majdur card list 2020) घर बैठे अपने कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन आदि से भी देख सकते है। आगे हमारे साथ बने रहने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
ऐसे देखें – आधार कार्ड नंबर से बैंक बैलेंस चेक कैसे करे Step By Step