Unique Disability ID Card: केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा शारीरिक अथवा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए कई योजनायें शुरू की जाती है। इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (Social Security Scheme) के बारे में जानकारी न होने के कारण कई दिव्यांगजन लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विकलांग व्यक्ति अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Department of Empowerment of Person with Disabilities, Ministry of Social Justice and Empowerment Govt. of India) द्वारा विकलांग व्यक्तियों का डेटाबेस तैयार करने के लिए एक वेब पोर्टल का निर्माण किया गया।
इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी विकलांग व्यक्तियों को सरकार Unique Disability ID (UDID Card) प्रदान करती है। Disability Certificate & UDID Card के जरिये विकलांग व्यक्तियों को दिव्यांग व्यक्तियों की सहायतार्थ शुरू की गयी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको UDID Card क्या है? UDID Card बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, e-Disability Card & e-UDID Card के लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज क्या है? आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करने जा रहें हैं। इसलिए यदि आप Unique Disability ID Card के लिए आवेदन करना चाहते है, तो लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।
Show Contents
- Unique Disability ID- UDID Card
- Key Highlights Of UDID Card
- Unique Disability ID- UDID Card का उद्देश्य
- UDID Card के लाभ एवं विशेषताएं
- आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
- UDID Card Registration Online हेतु आवश्यक दस्तावेज
- Disability Certificate & UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- Disability Certificate And UDID Card Renewal कैसे करें?
- How to Apply for Lost UDID Card?
- UDID Application Status Track कैसे करें?
- E-disability Card And E-UDID Card Download कैसे करें?
- Department User Login करने की प्रक्रिया
- पोर्टल पर लॉग इन होने की प्रक्रिया
- Personal Profile Update करने की प्रक्रिया
- सुझाव (Suggestions) देने की प्रक्रिया
- फीडबैक देने की प्रक्रिया
- State Wise Viklang Pension Schemes
- Contact Information
- FAQs (Frequently Asked Questions)
Unique Disability ID- UDID Card
UDID or unique disability ID एक कार्ड है, जो शारीरिक अथवा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है। यह कार्ड Empowerment of Person with Disabilities डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। जिन व्यक्तियों के पास यह कार्ड है, वह सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरू की गयी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का कार्यान्वयन सामाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा। (The implementation of social security schemes launched for disabled persons will be done by the Social Welfare and Empowerment Department.) वह सभी लोग को विकलांग है, वह Unique Disability ID के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सफलतापूर्वक आवेदन के बाद उन्हें एक कार्ड प्रदान किया जायेगा जिसे Unique Disability ID Card अथवा UDID Card भी कहते हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल दिव्यांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए कर सकते हैं।
Key Highlights Of UDID Card
Article | Unique Disability ID- UDID Card |
Scheme Name | UDID Card Registration Online |
Launched By | Government Of India |
UDID Card Issued By | Department of Empowerment of Person with Disabilities |
Implementation of Social Security Schemes | Ministry of Social Justice and Empowerment Govt. of India |
Objective | To Make A Database Of All The Persons With Disability |
Beneficiary | Persons With Disability |
Official Website | https://www.swavlambancard.gov.in/ |
Unique Disability ID- UDID Card का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा Unique Disability ID जारी करने का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों का नेशनल डेटाबेस तैयार करना है, एवं दिव्यन्ग्जनों को UDID card प्रदान करना है। इस कार्ड की मदद से केंद्र एवं राज्य स्तर पर विकलांग व्यक्तियों की सहायतार्थ शुरू की गयी लाभकारी योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता आएगी, एवं कोई भी विकलांग व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पाने से वंचित नहीं रहेगा। डेटाबेस विकलांग व्यक्तियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू करने और शुरू करने में सरकार की मदद करेगा। यह कार्ड पैन इंडिया के लिए भी मान्य होगा।
Free Viklang Scooty Vitran Yojana 2022
UDID Card के लाभ एवं विशेषताएं
- UDID or unique disability ID एक कार्ड है, जो विकलांग व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
- UDID Card विकलांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग द्वारा जारी किया जाता है .
- इस कार्ड की मदद से विकलांग व्यक्ति, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- सरकार के विकलांग व्यक्तियों का नेशनल डेटाबेस मौजूद होगा, जिससे विभिन्न प्रकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू एवं शुरू करने में मदद मिलेगी।
- अब विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, सिर्फ UDID Card के जरिये ही विकलांग व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- भविष्य में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह कार्ड पहचान और सत्यापन के लिए एक ही दस्तावेज होगा।
- UDID Card एक केंद्रीकृत वेब पोर्टल के माध्यम से देश भर में विकलांग व्यक्ति का डेटा उपलब्ध कराएगा।
- विकलांग व्यक्ति UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज और पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक विकलांग होना चाहिए।
UDID Card Registration Online हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
Disability Certificate & UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
UDID Card Registration Online: शारीरिक अथवा मानसिक रूप से विसंगत व्यक्ति Disability Certificate & UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको Unique Disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Apply For Disability Certificate and UDID Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Person with Disability Registration Form खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे:-
- Personal details (व्यक्तिगत जानकारी)
- Address and correspondence (पते का विवरण)
- Educational details (शेक्षणिक योग्यता)
- Disability details (विकलांगता विवरण)
- Employment details (रोजगार का विवरण)
- Identity details (पहचान विवरण)
- इन सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप आसानी से udid card online apply कर सकते हो।
Disability Certificate And UDID Card Renewal कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको Unique Disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Apply for Disability Certificate & UDID Card Renewal” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “Disability Certificate & UDID Card Renewal” फॉर्म खुल जायेगा।
- इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा:-
- Enrolment No.
- UDID Card No.
- Email Id
- Mobile No.
- Applicant First Name
- Applicant Middle Name
- Applicant Surname
- Applicant Father Name
- Date of Birth
- Correspondence Address
- Expiry Date
- Disability Type
- इन सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद केप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप आसानी से Disability Certificate & UDID Card Renewal के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
How to Apply for Lost UDID Card?
यदि आपको Unique Disability Card (UDID Card) कहीं खो गया है, तो आप दोबारा UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, Lost UDID Card हेतु आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको Unique Disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Apply for Lost UDID Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको Enrolment No., UDID Card No., एवं Date of Birth दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार उक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से Lost UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
UDID Application Status Track कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको unique disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Your Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Enrolment / UDID / Request Number / Mobile Number / Aadhar Number दर्ज करके “Go” बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप आसानी से udid card status ट्रैक कर सकते हैं।
E-disability Card And E-UDID Card Download कैसे करें?
UDID card download करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको unique disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Download your e-Disability Card & e-UDID Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Enrolment Number / UDID Number, date of birth and captcha code दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको “Dowload” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद E-disability Card And E-UDID Card आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी।
Department User Login करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको Unique Disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Department User Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जायेगा।
- इस पेज में आपको User name, Password एवं Captcha दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार Department User Login कर सकते हैं।
पोर्टल पर लॉग इन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको UDID की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Enrolment Number / UDID Number, Date of Birth एवं captcha code दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉग इन हो जाओगे।
Personal Profile Update करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको UDID की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Update Personal Profile” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा।
- लॉग इन होने के बाद आप Personal Profile Update कर सकते हो।
सुझाव (Suggestions) देने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Unique Disability ID की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको “Suggestions & FAQs” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, सब्जेक्ट, सुझाव और सिक्योर कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप अपने सुझाव दे सकते हैं।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको “Feedback” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पूछे गए विवरण नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, सब्जेक्ट, फीडबैक और सिक्योर कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार आप अपने फीडबैक दे सकते हैं।
State Wise Viklang Pension Schemes
झारखण्ड विकलांग पेंशन योजना | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान विकलांग पेंशन योजना | यहाँ क्लिक करें |
उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना | यहाँ क्लिक करें |
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना | यहाँ क्लिक करें |
हरियाणा विकलांग पेंशन योजना | यहाँ क्लिक करें |
उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना | यहाँ क्लिक करें |
Contact Information
- Address- Department of Empowerment of Persons with Disabilities, Ministry of Social Justice & Empowerment, Room No. 5, B-I Block, Antyodaya Bhawan, CGO Complex, Lodhi Road, New Delhi – 110003 (India)
- Email- vikash[dot]prasad[at]nic[dot]in
- Helpline Number- 011-24365019
FAQs (Frequently Asked Questions)
UDID Card विकलांग व्यक्तियों को दिया जाने वाला एक यूनिक पहचान पत्र है। इस कार्ड के जरिये उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी रहती है।
UDID की फुल फॉर्म Unique Disability ID है, जिसका हिंदी अर्थ विशिष्ट विकलांगता प्रमाण पत्र है।
UDID Card Online Registration हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, विकलांक प्रमाण पत्र, फोटो, सिग्नेचर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।
UDID Card Registration Online करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सभी जानकारी आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जायेगी।
UDID Card रजिस्ट्रेशन की ऑफिसियल वेबसाइट swavlambancard.gov.in है।
UDID Card का हेल्पलाइन नंबर 011-24365019 है।